शिमला, दिसम्बर 2 -- हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एक बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड ने 953 ऐसे अयोग्य व्यक्तियों की पहचान की है जो ज्यादातर हमीरपुर जिले के हैं। इन लोगों ने खुद को निर्माण मजदूर एवं मनरेगा मजदूर के रूप में दर्ज कराकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया था। बोर्ड ने अब इनके खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें से कई तो आर्थिक रूप से काफी संपन्न बताए जा रहे हैं। उन्होंने उन योजनाओं का लाभ लिया जो केवल असली मजदूरों के लिए हैं। असल हितग्राहियों की पहचान के लिए शुरू किए गए व्यापक सत्यापन अभियान के तहत अब तक राज्य भर में 9,635 पंजीकरणों की जांच की जा चुकी है। बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई अयोग्य लोगों ने कल्याणकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाया...