शिमला, सितम्बर 1 -- हिमाचल प्रदेश को मौजूदा बरसात और आपदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित प्रदेश घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में आपदा से नुकसान पर एक विशेष वक्तव्य में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जब तक बरसात का दौर चलता रहेगा, तब तक हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य रहेगा और मौसम सामान्य होने पर इस आदेश को वापस लिया जाएगा। आपदा प्रभावित राज्य घोषित होने से अब आपदा से जुड़े नियम लागू हो जाएंगे। साथ ही आपदा राहत पैकेज पूरे प्रदेश को मिलेगा।एजेंसियों को युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला और राज्य स्तर पर प्रशासन लगातार राहत व बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन मानसून अब भी सक्रिय है और लगातार भारी बारिश की वजह से आपदा की स्थिति बनी हुई है।...