पीटीआई, जून 1 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक सरकारी कॉलेज का छात्र अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने अपनी एक सहपाठी छात्रा को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मृतक छात्र के कॉलेज की दूसरे सेमेस्टर की छात्रा को गिरफ्तार किया है। मृतक छात्र सुंदरनगर के जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करता है। चौथे सैमेस्टर की पढ़ाई कर रहा छात्र जब काफी समय बाद भी हॉस्टल के कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके साथी छात्रों ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया। इसके बाद भी गेट ना खुलने पर सबको शक हुआ और फिर दरवाजा तोड़ दिया। यह भी पढ़ें- हम बकरीद के भी पक्ष में नहीं- सनातन परंपरा की बलि प्रथा पर भी बोले बाबा बागेश्वर यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के आश्रम में संचालिका के भा...