शिमला, जुलाई 21 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर तबाही लेकर आया है। बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई उपमंडलों में आज सोमवार को एहतियातन सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। चंबा जिले में बारिश के कहर से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई हैं। अगले 72 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मॉनसून ने फिर दिखाया तांडव प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, चंबा, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। मंडी जिला के थुनाग, शिमला जिला के रोहड़ू, जुब्बल, कुमारसैन, चौपाल और सुन्नी के जलोग उपतहसील समेत कई उपमंडलों में स्कूल और ...