शिमला, सितम्बर 28 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद मौसम सुहावना बन रहा है। शिमला में रविवार को दिनभर गुनगुनी धूप खिली रही, जिसका आनंद घूमने आए पर्यटकों ने भरपूर उठाया। वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की आमद भी बढ़ गई है जिससे पर्यटन कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। रविवार को शहर के होटलों में करीब 30 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम बदलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि 4 अक्तूबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उस दिन मैदानी इलाकों में तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने इस दौरान कहीं भी बर्फबारी की संभावना से इनकार कि...