शिमला, मई 6 -- हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच ने अब तेज रफ्तार पकड़ ली है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दो पूरक अभियोजन शिकायतें विशेष अदालत (पीएमएलए) शिमला में दाखिल की हैं। इन पर अदालत ने संज्ञान भी ले लिया है। ये शिकायतें 28 मार्च 2025 को दाखिल की गई थीं। इन पूरक शिकायतों में कुल 10 आरोपियों को नामजद किया गया है। इनमें दो शैक्षणिक संस्थाएं भी शामिल हैं। पहली शिकायत काला अंब स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस (एचजीपीआई) का संचालन कर रहे मां सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट और उसके पांच पदाधिकारियों के खिलाफ दाखिल की गई है। दूसरी शिकायत न्यू चंडीगढ़ में संचालित आईटीएफटी कॉलेज से जुड़ी आईटीएफटी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और उसके पांच पदाधिकारियों के खिलाफ दायर...