शिमला, जुलाई 14 -- हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले टूरिस्टों के लिए जेब को बड़ी राहतभरी खबर है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने 15 जुलाई से 12 सितंबर, 2025 तक अपने 56 में से 49 होटलों में 20 से 40 फीसदी तक की छूट देने का फैसला लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट मॉनसून में भी प्रदेश का रुख करें। बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक आधिकारिक टूरिस्ट सीजन के बाद मॉनसून में पर्यटकों की आमद घट जाती है।इन होटलों में 20 फीसदी छूट एचपीटीडीसी की ओर से 20 फीसदी की छूट उन होटलों में दी जाएगी, जहां पहले से टूरिस्टों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहती है। इनमें रोहड़ू का होटल चांशल, दाड़लाघाट का होटल बघाल, रिवालसर का टूरिस्ट इन, रामपुर का बुशहर रीजेंसी, मनाली का होटल रोहतांग मनालसू, कुल्लू का होटल सिल्वरमून, कुल्लू का होटल...