शिमला, जुलाई 20 -- हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर मानसूनी बारिश के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के कई जिलों पर कल का दिन भारी साबित हो सकता है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी सूबे के कई हिस्सों में मौसम खराब रह सकता है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सूबे में 141 सड़कें अभी भी बंद हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के उना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है 21 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में मौसम ज्यादा खराब रहेगा। मौसम विभाग ने 21 जुलाई ...