शिमला, जून 5 -- हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य के 6 लाख स्कूली छात्रों को एक गिफ्ट देने की घोषणा की है। सीएम सुक्खू ने कहा कि इससे राज्य को ग्रीन स्टेट बनाने में मदद मिलेगी। सीएम ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार वर्ष 2026 तक हिमाचल को 'ग्रीन स्टेट' घोषित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया। सरकार ने राज्य के 6 लाख स्कूली छात्रों को स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतलें देने की घोषणा की। शिमला स्थित पीटरहॉफ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह ऐलान करते हुए कहा कि यह पहल प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने और पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए की जा रही है। मुख्यमंत्री ने ...