नई दिल्ली, जुलाई 8 -- हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 7 जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक हल्की से मध्यम बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। IMD की मानें तो कल भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल के उना, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान वज्रपात की घटनाएं भी देखी जाएंगी। वहीं चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी बुधवार को भी सूबे में मौसम कमो...