शिमला, अगस्त 4 -- Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मानसून का असर लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। इससे सामान्य जनजीवन पर खासा असर पड़ा। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मंडी, कांगड़ा, शिमला व सोलन जिलों के कई स्थलों में भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। मंडी जिले के कम से कम छह स्थानों पर भूस्खलन का 'हाई' खतरा है, जबकि बाकी जगहों पर 'मॉडरेट' और कांगड़ा जिले के बालदुन नूरपुर में 'लो' खतरा दर्ज हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार मंडी जिले के कोटरोपी, सन्धोल, घोड़ा फार्म-शलगी नॉर्थ कैंपस, ग्रिफॉन पीक-1, ग्रिफॉन पीक-5 और ग्रिफॉन पीक-10 पर 'हाई' खतरे की चेतावनी है, जबकि बाकी स्थानों जैसे शिमला जिला के जतोग, सोलन जिला के डगशाई और कांगड़ा जिला के धर्मशाला आदि में 'मॉडरेट' खतरा बताया...