हमीरपुर, मई 19 -- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने आरोपी ने रेप किया। आरोपी ने पहले पीड़ित महिला को स्कूटर में लिफ्ट दी और एक जंगल में जबरन ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि यह घटना तब हुई जब बुजुर्ग महिला शनिवार रात जालंधर से घर लौट रही थी। वह रात करीब 9 बजे भोटा बस स्टैंड पर उतरी और टैक्सी की तलाश करने लगी। हालांकि,उसके पास टैक्सी चालकों को देने के लिए पैसे नहीं थे। इसी बीच,आरोपी ने उसे लिफ्ट की पेशकश की। आरोपी ने कहा कि वह उसी दिशा में जा रहा है, तो वह उन्हें छोड़ देगा। इसके बाद आरोपी जबरदस्ती महिला को झिरालड़ी जंगल ले गया। उसने स...