नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- हिमाचल प्रदेश में आगामी शैक्षणिक सत्र से प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र स्कूल परिसर में मोबाइल फोन नहीं ला सकेंगे। प्रदेश सरकार इस पर पूरी तरह से रोक लगाने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन स्टाफ रूम या अपने बैग में रखने की इजाजत होगी। मुख्यमंत्री ने समग्र शिक्षा निदेशालय में एक आयोजन के दौरान यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह पहल वर्तमान राज्य सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाती है और यह शिक्षा को समग्र विकास के केंद्र में रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...