हापुड़, मई 16 -- वैसे तो फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। थोक बाजार में तो दाम फिर भी नियंत्रित हैं, फुटकर बाजार में दामों में काफी उछाल आया है। फल विक्रेताओं ने बताया कि जो फल कोल्ड स्टोर से आ रहे हैं, उन पर महंगाई और ज्यादा है। ऐसे में बाजार पहुंचने वाले ग्राहकों को जेब ढीली करनी पड़ रही है। तुर्की का सेब बंद होने से हिमाचल से आ रहे सेब पर 500 रुपये कुंतल बढ़ गए हैं। केले पर भी 10 रुपये दर्जन के रेट बढ़े हैं। चार दिन में फलों के रेट में उछाल आ गया है। हालांकि सेब के रेट और केले के रेट बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। जहां सहालग के चलते फलों के रेट में उछाल माना जा रहा है। वहीं सेब के रेट तुर्की वाले सेब का आयात बंद होने के कारण सेब के रेट बढ़े बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि तीन दिन में सेब 50 रुपये किलो बढ़ गया है। जो सेब 150 रुपये किलो बिक रहा...