नाहन। पीटीआई, जून 14 -- हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब इलाके में एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक के घर से भागने पर भारी बवाल देखने को मिला। दो समूहों के बीच हुई झड़प में पुलिस कर्मियों सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए। स्थानीय हिंदू संगठन चार दिन से पांवटा साहिब कस्बे में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका दावा है कि यह 'लव जिहाद' का मामला है। पुलिस ने इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। 18 वर्षीय युवती के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि 19 वर्षीय युवक के कहने पर वह उसके साथ 4 जून को कथित तौर पर भाग गई। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय हिंदू संगठनों के सदस्यों सहित प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नाहन से 25 किलोमी...