शिमला, सितम्बर 10 -- हिमाचल प्रदेश में हाल ही में मॉनसून की रफ्तार थोड़ी धीमी होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन मौसम विभाग ने एकबार फिर नई चेतावनी जारी करते हुए लोगों को डरा दिया है। दरअसल विभाग ने बारिश के एकबार फिर से जोर पकड़ने की बात कही है। इस दौरान बुधवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे, हालांकि अधिकतर जगह बारिश नहीं हुई। राजधानी शिमला में भी बादलों का डेरा रहा और कुछ स्थानों पर धूप भी निकली। बीते 24 घंटों में कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। बिलासपुर जिले के ब्राह्राणी में सर्वाधिक 82 मिलीमीटर, मंडी के जोगेंद्रनगर में 80, गग्गल में 75, धर्मशाला में 70, धौलाकुआं में 65, नैना देवी में 64, पालमपुर में 60, बजौरा में 60, मंडी में 42 और पंडोह में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 सितंब...