शिमला, सितम्बर 6 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की भारी बारिश से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 12 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, लेकिन किसी तरह का अलर्ट या चेतावनी नहीं जारी की गई है। आज शनिवार को राजधानी शिमला और कुछ अन्य जिलों में बारिश हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर धूप भी खिली। बीते 24 घंटों में बिलासपुर जिले के नैनादेवी में सबसे अधिक 136 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। कुल्लू के इन्नर अखाड़ा बाजार में बीते दिनों हुए भूस्खलन में दबे लोगों को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहा। यहां 3 और 4 सितंबर को दो अलग-अलग भूस्खलन की घटनाओं में कुल 9 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से आठ लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। 3 सितंबर को दबे एनडीआरएफ के सदस्य नरेंद्र पुत्र...