मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- विन्ध्याचल। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शुक्रवार की शाम चार बजे मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेक पुण्य की कामना की। वे सड़क मार्ग से पुरानी वीआईपी पहुंच कर पूजन सामग्री के साथ गर्भगृह में विधि विधान से पूजा दर्शन किए। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के बाद एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद भारत के छोटे-छोटे रियासतों को भारत में मिलाने के लिए प्रेरित किए और रियासते भारत में मिल गई। मैं भारत के प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस दिवस को एकात्मता दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाने का काम किया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शासकीय जयंती के रूप में मनाई जा रही है। मैं मानता हूं कि उन्हें जो स्थान मिलना चाहिए था अब मिला है। राष्ट्...