अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, संवाददाता। शहर के गीतकार डॉ. अवनीश राही की काव्य-कृति कविता के रंग-शब्दों के संग का लोकार्पण हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिमला स्थित एक होटल में किया। इस दौरान देशभर से आए कवि, साहित्यकार और साहित्य-प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि यह काव्य-कृति संवेदना, विचार और रचनात्मकता का विराट दस्तावेज है। कार्यक्रम संयोजक विनय सिंह ने बताया कि यह साझा महाग्रंथ 311 रचनाओं पर आधारित है, जिसमें देश के नामचीन कवि, साहित्यकार और गीतकारों की सृजनात्मक उपस्थिति शामिल है। वरिष्ठ साहित्यकार अमर सिंह राही ने कहा कि इसमें मानवीय संवेदना, प्रकृति की प्रतिध्वनि, दर्शन की गहराई और सामाजिक सरोकारों की व्यापकता को विशेष रूप से स्वर मिला है। इस मौके पर डॉ. राही को देशभर के साहित्यका...