गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रनेता समागम समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शामिल हो सकते हैं। शुक्रवार को आयोजन समिति से जुड़े छात्रनेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय संगोष्ठी में अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया। विश्वविद्यालय का छात्रनेता समागम समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी आगामी 27 जुलाई को प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में छात्रनेताओं ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से बेतियाहाता स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल में विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह, राधेश्याम सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष ओम नारायण पाण्डेय, डॉ. राणा प्रताप पाठक, डॉ. विनय सिंह जेआरएफ, डॉ. योगेश प्रताप सिंह, डॉ. उमाशंकर यादव, राज...