नई दिल्ली, मई 7 -- दिल्ली और उसके आसपास रह रहे लोग पहाड़ों पर घूमने जाना खास तौर से पसंद करते हैं। फिर चाहें मौसम गर्मी का हो या फिर सर्दी का। गर्मी के मौसम में लोग ठंडक एंजॉय करने के लिए बर्फीले पहाड़ों पर जाते हैं और सर्दी में इन पहाड़ों पर गिरती फ्रेश बर्फ को देखने के लिए। अगर आप इस गर्मी के दिनों में पहाड़ों पर घूमने के लिए जगह ढूंढ़ रहे हैं तो हम हिमाचल के कुछ ऑफबीट गांव के बारे में बता रहे हैं। जहां आप अपनी मां के साथ मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए जा सकते हैं। इस साल मदर्स डे 11 मई को मनाया जाएगा। ऐसे में आप यहां बताई गई जगहों पर घूमने पर जाने का प्लान कर सकती हैं।हिमाचल प्रदेश के ऑफबीट गांव1) गुशैनी कुल्लू की तीर्थन वैली में स्थित गुशैनी अपने मनमोहक नजारों के लिए फेमस है। यह जगह कुल्लू-मनाली की घाटियों में भीड़भाड़ वाले ट्रेक से दूर ए...