शिमला, मार्च 4 -- हिमाचल प्रदेश में नौकरियों का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार जल्द ही 2000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) हमीरपुर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पूर्व में मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदित छह पोस्ट कोड के 660 पदों के परिणामों को शीघ्र घोषित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आयोग को निर्देश दिए कि वे उन अभ्यर्थियों को दो वर्ष की अतिरिक्त आयु सीमा में छूट प्रदान करें जो विभिन्न कारणों से पहले आवेदन करने से वंचित रह ग...