मंडी, जुलाई 29 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार तड़के बादल फटने और मूसलाधार बारिश ने भयंकर तबाही मचाई। मंडी शहर के जेल रोड और हॉस्पिटल रोड क्षेत्र में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। अचानक आए सैलाब और भारी मलबे से सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार देर रात हुई भारी बारिश के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला लापता बताई जा रही है। वहीं, मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत इस घटना पर दुख जताते हुए लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। जिला आयुक्त (डीसी) अपूर्व देवगन ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "भारी बारिश से जेल रोड का हिस्सा प्रभावित हुआ है। जेल रोड के पास के इलाके में 3 लोगों की मौत हो ...