मंडी, जुलाई 29 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार तड़के बादल फटने और मूसलाधार बारिश ने भयंकर तबाही मचाई। मंडी शहर के जेल रोड और हॉस्पिटल रोड क्षेत्र में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। अचानक आए सैलाब और भारी मलबे से सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। मंडी पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में मंडी शहर के जेल रोड की रहने वाली एक महिला शामिल है, जिसकी सुबह 4 बजे मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति का शव बाद में मलबे से बरामद हुआ। जानकारी अनुसार, देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद जेल रोड के साथ लगते नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिसने आस-पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह चार बजे के आसपास नाले का मलबा घरों की निचली मंजिलों में घुस...