मंडी, जून 1 -- रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वैन संतुलन बिगड़ने के बाद पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गई। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई। पिकअप वैन में मौजूद एक शख्स बच गया जिसका घायल अवस्था में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना तब हुई जब वाहन पंजाब के लुधियाना से मंडी में IIT कमांद जा रहा था। शुरुआती जांच के मुताबिक,ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह पुल की रेलिंग से जा टकराया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुखविंदर,उमेश और सागर के रूप में हुई है। ये तीनों पंजाब के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले थे,जबकि दो अन्य की पहचान अभी बाकी है। मंडी की SP साक्षी वर्मा ने बताया कि वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना पर हिमाचल प्...