मंडी, जून 24 -- हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच एक चिंता पैदा करने वाली जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि मंडी जिले के धरमपुर उपमंडल में पारछू पुल के पास एक कृत्रिम झील बन गई है। इससे निचले इलाकों में मौजूद गांवों में चिंता और टेंशन पैदा हो गया है। इस कृत्रिम झील में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया है। इस जमाव के कारण एक मंदिर, श्मशान घाट और जल शक्ति विभाग का एक पंप हाउस जलमग्न हो चुके हैं।एनएचएआई को बता रहे जिम्मेदार 'द ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोग इस स्थिति के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के मलबे के डंपिंग को जिम्मेदार मान रहे हैं। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में एनएचएआई की अनियंत्रित डंपिंग ने धारा के प्राकृतिक प्रवाह को रोक दिया है। इससे झील बन गई है। झील बनने की सू...