धर्मशाला, दिसम्बर 28 -- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के वक्त हुई दर्दनाक दुर्घटना में एक पैराग्लाइडर पायलट की मौत हो गई। वहीं, एक पर्यटक घायल हो गया। मृतक पायलट की पहचान मोहन सिंह के रूप में हुई है, जो मंडी जिले के बरोट के रहने वाले थे। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट पर हुई, जिसमें एक अनुभवी पायलट मोहन सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया एक टेंडेम पैराग्लाइडर उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी आने से लॉन्च साइट के नीचे सड़क के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह भी पढ़ें- 30 को बदल जाएगा हिमाचल का मौसम, न्यू ईयर पर होगी बर्फबारी या धूप; IMD ने बताया 'बीर-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन' के अधिकारिय...