शिमला, अगस्त 21 -- हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शिमला में चल रहे मॉनसून सत्र में गुरूवार को प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और हिमाचल निर्माता स्वर्गीय डॉ. यशवंत सिंह परमार को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की मांग को लेकर एक ऐतिहासिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने नियम 101 के तहत गैर-सरकारी कार्य संकल्प सदन में पेश किया, जिसे पक्ष और विपक्ष दोनों दलों ने एकजुट होकर समर्थन दिया। इस दौरान सभी विधायकों ने राजनीति से ऊपर उठकर डॉ. परमार के योगदान को याद किया और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की सिफारिश केंद्र सरकार से करने का आह्वान किया। डॉ. यशवंत सिंह परमार का जन्म 4 अगस्त 1906 को हुआ था जबकि 2 मई 1981 को उनका देहांत हो गया। हिमाचल प्रदेश के गठन और विकास में उनके असाधारण योगदान को देखते हुए उन्हें 'हिमाचल निर्मात...