नई दिल्ली, जुलाई 1 -- हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में सोमवार को भारी बारिश के बीच बड़ा सड़क हादसा हो गया। नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा गोलाजमाला के पास हुआ, जहां सरकाघाट डिपो की यह बस फिसलन भरी सड़क पर संतुलन खो बैठी और पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 44 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। हादसे के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित भी रहा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस हादसे की जांच की जा रही है और घायलों को हरसंभव मदद प्रदान की जा रही है। जानकारी अनुसार, लगातार हो ...