नई दिल्ली, मई 12 -- शिमला, संवाददाता। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश के तीनों प्रमुख एयरपोर्ट सोमवार को खोल दिए गए। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर राज्य के तीन जिलों में लागू बंदिशें अब भी बरकरार हैं। प्रशासन के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद भी हिमाचल प्रदेश के ऊना, चंबा और कुल्लू जिलों में बंदिशें लागू रहेंगी हैं। पंजाब से सटे ऊना जिले में रात के वक्त शादी समारोह में भीड़ नहीं जुटाने की एडवाइजरी जारी की गई है। तीनों जिलों में ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध है। शिमला में मुख्यमंत्री कार्यालय और चंबा जिले के सरकारी कर्मचारियों को जिला मुख्यालय से बाहर नहीं जाने के आदेश हैं, ताकि आपात स्थिति से निपटने में किसी तरह की परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...