ऊना। वार्ता, जून 20 -- हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएएम मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात हरोली थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस की ओर से मामले की गंभीरता के मद्देनजर जांच की जा रही है। धमकी में मुकेश अग्निहोत्री और राकेश कालिया को धारदार हथियारों से जान से मारने की धमकी दी गई है तथा राजनीतिक रूप से निशाना बनाए जाने के संकेत मिले हैं। हरोली निवासी अरुण कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, कुख्यात गैंगस्टर अमरीश राणा की हाल ही में हुई गिरफ्तारी से संबंधित एक फेसबुक पोस्ट पर परेशान करने वाली टिप्पणियां की गईं। दिलीप कुमार नामक यूजर ने 19 जून को कमेंट किया, "जनता फिर से तलवार मांग रही है।" इसके जवाब में शार्पशूटर नबाईवाला नाम...