चंबा, मई 19 -- हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जिले में 32.71.डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.37 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित रहा। इसकी गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रही। हालांकि भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण चंबा और आसपास के क्षेत्रों में नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि चंबा जिला पिछले कुछ वर्षों से भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील रहा है। इससे पहले भी यहां कई बार कम तीव्रता के भूकंप दर्ज किए जा चुके है...