नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Himachal Kullu Floods: हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है। आज तड़के कुल्लू जिले के पीज गांव में करीब साढ़े तीन बजे बादल फटने की घटना हुई, जिससे शास्त्री नगर नाले में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और फ्लैश फ्लड आ गया। इस दौरान नाले में खड़ी 3 से 4 गाड़ियां बह गईं, जबकि कुछ घरों में भी मलबा घुस गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बीती रात हुई लगातार बारिश ने ऊना जिले की स्थिति भी बिगाड़ दी। जिला ऊना के अंब और गगरेट उपमंडलों में सभी शिक्षण संस्थानों को आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, कुल्लू जिले के मनाली उपमंडल में भी खराब मौसम और लगातार बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में जारी है मॉनसून का तांडव, कुल्लू में फटा बादल, श...