शिमला, जुलाई 27 -- Himachal Prdaesh Weather: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज घाटी स्थित दुरीधार गांव में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद 11 मकानों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लोगों को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के विश्राम गृह में बनाए गए ट्रांजिट कैंप में अस्थायी रूप से रखा गया है। करीब 20 लोगों को वहां भेजा गया है। कुल्लू के उपायुक्त तारुल एस रवीश ने कहा, "हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना थी, जिसे हमने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। उन्हें लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में स्थापित एक ट्रांजिट कैंप में ले जाया गया है। इलाके का तकनीकी मूल्यांकन जल्द ही किया जाएगा। सैंज पंचायत प्रधान भगतराम आजाद ने बताया कि गांव के पीछे की पहाड़ी का एक हिस्सा खिसकने लगा और पत्...