शिमला, मई 12 -- हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य की सुक्खू सरकार ने बिजली पर बंपर छूट का ऐलान किया है। सरकार ने सोमवार को इसकी घोषणा भी कर दी है। अब किसानों को काफी किफायती दर पर बिजली मिलेगा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को कृषि उपभोक्ताओं के लिए 4.04 रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी की घोषणा की। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब किसानों को मात्र 1 रुपए प्रति यूनिट की भारी सब्सिडी दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। 4.04 रुपए प्रति यूनिट की शेष लागत राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि बिजली पर बंपर सब्सिडी की घोषणा कर राज्य की कांग्रेस सरकार ने कृषि क्षेत्र को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बिजली सब्सिडी अधिसूचना जारी करने में देरी के कारण कुछ किसानों को अधिक द...