शिमला, जून 22 -- Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में मानसून आगे बढ़ रहा है। इससे कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान सूबे के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो 24 से 28 जून के दौरान सूबे के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि 23 से 27 जून तक कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चंबा और मंडी जिलों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 23 जून को उना, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश...