नई दिल्ली, फरवरी 26 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर बदल गया है। पहाड़ से मैदान तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश और बर्फबारी से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। जनजातीय जिलों सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त हिमपात हुआ है, जिससे कई क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है। लाहौल-स्पीति जिले में लगातार बर्फबारी हो रही है और अब तक एक से दो फीट तक बर्फ जम चुकी है। पूरी घाटी बर्फ की मोटी चादर में ढक गई है, जिससे आवाजाही प्रभावित हो गई है। इसी तरह शिमला जिले के चौपाल मे...