शिमला, जुलाई 1 -- हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है। मंडी जिले में बादल फटने के कारण अचानक आए सैलाब में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग लापता हो गए। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि इस आपदा में एक शख्स की जान गई है जबकि 12 से 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव अभियान जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उना, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...