शिमला, फरवरी 22 -- हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है। राज्य की पर्वत श्रंखलाओं पर शनिवार को हल्की बर्फबारी जारी है, जबकि शिमला और मनाली जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में बादल छाए हुए हैं। मैदानी इलाकों में भी बादल और धूप के बीच आंख-मिचौली जारी है। बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेशभर में ठंड ने फिर से जोर पकड़ लिया है। जनजातीय और उच्च पर्वतीय इलाकों में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में न्यूनतम तापमान लगातार माइनस में बना हुआ है।राज्य में बारिश-बर्फबारी होने की डेट जानिए मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि 25 फरवरी से प्रदेश में फिर से मौसम करवट लेगा और बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के...