लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता हिमाचल प्रदेश के आबकारी विभाग व राज्य कर विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को यूपी का दौरा किया। उन्होंने यहां पर शराब की दुकानों के आवंटन के लिए अपनाई जा रही ई-लॉटरी की प्रक्रिया और आबकारी नीति के बारे में जानकारी हासिल की। आबकारी नीति का अध्ययन करने इससे पहले छह राज्यों की टीमें आ चुकी हैं। जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिसा व झारखंड शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश से आई अधिकारियों की टीम ने यूपी के आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और फिर उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने टॉस्क फोर्स के साथ लखनऊ का भ्रमण किया। ई-लॉटरी प्रक्रिया के लिए सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर से संबंधित जानकारी हासिल की। ई-लॉटरी के सॉफ्टवेयर को हिमाचल प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार विकसित किए जा...