शिमला, नवम्बर 14 -- हिमाचल प्रदेश में पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों की मतदाता सूचियों को अंतिम रूप देने का काम लगभग पूरा हो चुका है। प्रदेश निर्वाचन आयोग की 1 अक्तूबर, 2025 की अधिसूचना के अनुसार प्रदेश की 3577 ग्राम पंचायतों में से 3548 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। इसके अलावा 70 शहरी निकायों की मतदाता सूचियां भी तैयार हैं। शेष 29 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची 1 दिसम्बर, 2025 को जारी की जाएगी।सारथी ऐप का करें इस्तेमाल आयोग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक तैयार सूचियों के अनुसार प्रदेश में कुल 55,19,709 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 27,26,548 महिला और 27,93,161 पुरुष मतदाता शामिल हैं। सभी वोटर लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं। कोई भी मतदाता अपना नाम आयोग की वेबसाइट पर देख सकता है। इसके लिए वोटर ...