शिमला, मार्च 18 -- इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब के होशियारपुर शहर में कुछ युवक खलिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हिमाचल प्रदेश की बसों पर मृत आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लगाते नजर आ रहे हैं। अब इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है और मंगलवार को राज्य विधानसभा में भी यह मुद्दा गरमाया। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में इस मामले का जिक्र करते हुए गहरी चिंता जताई और मुख्यमंत्री सुक्खू से इस बारे में जवाब मांगा। ठाकुर ने कहा कि पड़ोसी राज्य के युवा अपने वाहनों पर भिंडरावाले के झंडे लगाकर हिमाचल में आते हैं और हुड़दंग मचाते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में हिमाचल की बस पर भी मुख्यमंत्री की फोटो के बगल में भिंडरावाले की फोटो लगा दी गई। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अगर इसे नहीं...