देहरादून, फरवरी 2 -- देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने हिमाचल दौरे के दौरान घुमारवीं बिलासपुर में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे एवं कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कृषि औद्यानिकी बागवानी के क्षेत्र में काफी कार्य हो रहा है जिसका लाभ सीधे तौर पर काश्तकार को मिल रहा है। हिमाचल में उद्योग धंधों का विकास काफी तेजी से हो रहा है, जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है। कहा कि उत्तराखंड सरकार को हिमाचल की तर्ज पर विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाना चाहिए और हिमाचल की तर्ज पर हो उत्तराखंड का विकास हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...