शिमला, सितम्बर 3 -- Himachal Floods: भारी बारिश और भूस्खलन ने हिमाचल में तबाही मचा दी है। मंडी में एक ही रात में पूरा परिवार मलबे में जिंदा दफन हो गया, जबकि राज्यभर में 7 नेशनल हाईवे और 1155 सड़कें बंद होने से जनजीवन ठप हो गया है। अब तक बारिशजनित घटनाओं में 341 लोग जान गंवा चुके हैं।आज इन जिलों में रेड अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज सोलन और सिरमौर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि मंडी, शिमला, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चार और पांच सितंबर को अंधड़ चलने और आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार छह से नौ सितंबर तक भी बारिश होगी, हालांकि इस दौरान किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है। मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि इस बार मानसून स...