नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- हिल स्टेशन शिमला में वीक एंड पर शनिवार को जब बादलों की मोटी चादर छाई रही, तब ऊंची हिमालयी चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरते रहे। दिसंबर के तीसरे हफ्ते में मौसम ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग रंग दिखाए। कहीं बर्फबारी, कहीं सर्द हवाएं और कहीं घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। शिमला, कुफरी और मनाली में दिन भर बादल छाए रहे, जबकि निचले और मैदानी इलाकों में धूप और कोहरे के बीच आंखमिचौली चलती रही। प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर हिमपात हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके बाद 22 से 26 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। हालांकि 25 दिसंबर से पश्चि...