शिमला, अगस्त 4 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसूनी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक जोरदार बारिश हुई। इससे जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने आज ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है,जबकि कांगड़ा,मंडी,सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। कल पांच अगस्त को भी ऑरेंज और येलो अलर्ट रहेगा, वहीं 6 से 8 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात सोलन जिले के कसौली में सबसे ज्यादा 82 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा बिलासपुर के नैना देवी में 62 मिमी,मंडी के जोगेंद्रनगर में 60,ब्राहमणी में 49,मनाली में 45,गुलेर में 29,पंडोह में 27,करसोग में 26,सराहन में 25 और शिम...