नई दिल्ली, मई 10 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव लगातार जारी है। इस तनाव के दौरान दोनों तरफ से लगातार हवाई और जमीनी हमले जारी हैं। लगातार हो रहे हमलों के बीच एहतियात बरतते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट को 15 मई तक नागरिकों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।सेना के लिए रहेगा चालू कांगड़ा एयरपोर्ट को आम नागरिक उड़ानों के लिए 5 दिन बंद रखा जाएगा। हालांकि, इस दौरान इसे ऑपरेशनल रखा जाएगा। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट को सेना के लिए उपलब्ध रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर वो इसे इस्तेमाल कर सकें। कांगड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक उड़ानों के लिए एयरपोर्ट को बंद किया गया है, लेकिन सेना के ल...