पीटीआई, जुलाई 6 -- 10 महीने की नितिका अब शायद अपने परिवार में अकेली बची है। उसके परिवार के तीन सदस्य मंडी जिले में बादल फटने की घटना में या तो बह गए या उनकी मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश इन दिनों बारिश और भूस्खलन से हो रही भारी तबाही का दंश झेल रहा है। मंडी जिले में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की दस घटनाओं में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 लापता लोगों की तलाश जारी है। नवजात शिशु के 31 वर्षीय पिता रमेश कुमार मंगलवार को अपने घर से बाहर थे और अपने घर के अंदर बह रहे पानी को रोक रहे थे, तभी गांव में बादल फटने की घटना हुई। बाद में उनका शव मलबे में दबा मिला। नीतीका की मां राधा देवी (24) और दादी पूर्णू देवी (59) रमेश की तलाश में बाहर निकलीं। दोनों महिलाओं का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पड़ोसी प्रेम सिंह ने बच्ची को अकेले रोते हुए द...