नई दिल्ली, अगस्त 6 -- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसी स्थिति को देखते हुए किन्नौर कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया गया। साथ ही रास्ते में फंसे 413 श्रद्धालुओं को बचाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नदियों में पानी का प्रवाह बढ़ने के कारण तंगलिप्पी और कांगरंग में दो अस्थायी पुल बह जाने के बाद श्रद्धालु फंस गए थे। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने एक्स पर बचाव कार्यों के वीडियो साझा किए, जिनमें श्रद्धालु नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे तक जिपलाइन के जरिये जाते देखे जा सकते हैं। किन्नौर जिला प्रशासन को पैदल मार्ग पर फंसे तीर्थयात्रियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद आईटीबीपी और एनडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू किया। वर्तमान में तीर्थयात्रियों को मिलिंग खाटा और गुफा में सुरक्षित ठहराया गया ह...