शिमला, अगस्त 14 -- हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार खास होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत सोमवार (18 अगस्त ) को अपराह्न 2 बजे होगा और 2 सितंबर तक चलेगा। यह चौदहवीं विधानसभा का 9वां सत्र होगा और इसमें कुल 12 बैठकें आयोजित की जाएंगी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार को ये जानकारी दी।अब तक का चौथा सबसे बड़ा मानसून सत्र उन्होंने बताया कि विधानसभा के इतिहास में यह अब तक का चौथा सबसे बड़ा मानसून सत्र है। इससे पहले वर्ष 1962 में प्रथम विधानसभा में 13 बैठकें, वर्ष 1968 में द्वितीय विधानसभा में 15 बैठकें और वर्ष 2009 में 11वीं विधानसभा में 17 बैठकें आयोजित की गई थीं। अध्यक्ष ने बताया कि 14वीं विधानसभा में अब तक कुल 8 सत्रों में 73 बैठकें हो चुकी हैं और इस मानसून सत्र की 12 बैठकों के साथ कुल संख्या 85 बैठकों तक पहुंच जाएगी। ...